देश आज मना रहा 70वां गणतंत्र दिवस,देखें देश की आन-बान और शान का बेहतरीन प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लालकिले तक के आठ किलोमीटर के परेड मार्ग पर कड़ी निगरानी के लिए सामरिक रुप से महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला कमांडो, अचूक प्रहार करने वाली चलती-फिरती टीमें, विमानविरोधी तोपें और अचूक निशानेबाज तैनात किये गये हैं। इस बार झांकी की सबसे बड़ी खासियत है आजाद हिंद फौज के 90 साल से अधिक उम्र के चार सैनिकों की मौजूदगी, जो सैनिक परेड में हिस्सा बने हैं।


 








Jan 26, 2019 | 08:51 am (IST)


अर्धसैनिक बलों के जवान भी अपने प्रस्तुति देंगे


रिपब्लिक डे की इस परेड में अर्धसैनिक बलों के जवान भी अपने प्रस्तुति देंगे








Jan 26, 2019 | 08:50 am (IST)


वायुसेना के विमान दिखाएंगे कमाल


आज की परेड के दौरान आसमान में वायुसेना के विमान करतब करते हुए नजर आएंगे








Jan 26, 2019 | 08:19 am (IST)


परेड विजय चौक से सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी


ये परेड राजपथ, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होकर लाल किला पहुंचेगी








Jan 26, 2019 | 08:01 am (IST)


पीएम मोदी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे








Jan 26, 2019 | 07:59 am (IST)


पराक्रम वाहन रणनीतिक स्थानों की गश्ती रहे हैं



दिल्ली पुलिस के अनुसार पराक्रम वाहन रणनीतिक स्थानों की गश्ती रहे हैं ताकि सुरक्षा में कोई समझौता न हो


 










Jan 26, 2019 | 07:55 am (IST)


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे ध्वजारोहण


70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram nath Kovind) ध्वजारोहण (National Flag) करेंगे।








Jan 26, 2019 | 07:54 am (IST)


दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति हैं मुख्य अतिथि


राजपथ पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में इस बार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। 








Jan 26, 2019 | 07:34 am (IST)


आज 70 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) उत्साह के साथ मनाया जा रहा है


भव्य परेड में तीनों सेनाओं का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आसमान में वायुसेना के विमान करतब करते हुए नजर आएंगे।