बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध मेंः-
लखनऊः- 08 अक्टूबर 2020, जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस, संयुक्त निदेशक, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार नई-दिल्ली के पत्र के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति 11 अक्टूबर को अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि जनपद में दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को अन्र्तराष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाते हुये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जाना है, जिनका विवरण निम्नव्त है- समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्लोगन, लेखन, पेंटिंग आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना, समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर यथा नारी चैपाल, मां बेटी मेला, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो, कव्वाली के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाना, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों बाल महिला चिकित्सालयों में चिकित्सा शिविर एवं सेनिटेशन दिवस का आयोजन कराते हुए कन्या जन्मोत्सव मनाया जाए, बाल विकास परियोजना अधिकारी के सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बालिकाओं और उनके अभिभावको को कोविड से बचाव के उपाय बताते हुये डोर स्टीकर, पैम्फैलट चस्पा कराया जाना है।
उन्होंने बताया कि उक्त गतिविधियों का आयोजन कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत समय-समय पर जारी अथवा वर्तमान में भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए कराये जाने तथा गतिविधियों से संबंधित फोटो, रिपोर्ट आख्या कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी लखनऊ/महिला शक्ति केन्द्र लखनऊ को ई-मेल आई0डी0 mahilashaktikendralko@gmail.
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत11 अक्टूबर को अन्र्तराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाएगा