नई दिल्ली [dr.seema singh]। Delhi Metro Guidelines: मेट्रो में कोरोना से बचाव के लिए लागू नियम टूटने लगे हैं। कई यात्री मास्क के बगैर मेट्रो में सफर करते देखे जा रहे हैं। कुछ यात्री एक सीट छोड़कर बैठने के नियम का भी पालन नहीं कर रहे हैं। कुछ सजग यात्रियों द्वारा डीएमआरसी के ट्विटर हैंडल पर की गई शिकायत के बाद शुक्रवार शाम को डीएमआरसी ने फ्लाइंग स्क्वायड की टीम मेट्रो में उतार दिए। टीम ने नियमों के उल्लंघन पर 92 यात्रियों पर 200-200 रुपये जुर्माना किया। वहीं 150 से अधिक यात्रियों को काउंसिलिंग के बाद छोड़ दिया गया। डीएमआरसी का कहना है कि दिल्ली मेट्रो के परिचालन व रखरखाव अधिनियम के तहत नियमों का पालन नहीं करने पर 200 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। इससे पहले रेड लाइन पर एक युवक व युवती साथ बैठकर सफर करते दिखे, स्टीकर लगी सीट पर युवक बैठा हुआ था। इसी तरह वायलेट लाइन पर मंडी हाउस स्टेशन पर एक यात्री को बिना मास्क देखा गया। कई यात्री मास्क नाक के नीचे कर लेते हैं, वह भी कार्रवाई के दायरे में आएंग
डीएमआरसी ने परिचालन शुरू होने से पहले कहा था कि सीसीटीवी कैमरे से लोगों पर नजर रखी जाएगी। बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी पूरे मामले की निगरानी करेंगे। फेज एक की मेट्रो को छोड़कर ज्यादातर मेट्रो में सीसीटीवी कैमरे भी हैं। ऐसे में यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि नियमों का पालन नहीं करने वालों पर तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।
इस पर डीएमआरसी का कहना है कि बचाव के नियमों का पालन करने के लिए मेट्रो में लगातार उद्घोषणा की जाती है। स्टेशनों पर 1500 कर्मचारी व सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर तैनात किए गए हैं, जो नियमों से अनजान यात्रियों की मदद करते हैं। ट्विटर पर शिकायतें मिलने के बाद सभी कॉरिडोर पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम से औचक निरीक्षण कराने का फैसला किया गया है।
स्टेशनों के बाहर लगी यात्रियों की लाइन
ज्यादातर स्टेशनों पर एक गेट खुले रखने से राजीव चौक, जनकपुरी पश्चिम सहित कई स्टेशनों पर शाम के वक्त यात्रियों की लंबी लाइन लग गई। कई यात्रियों की शिकायत पर मेट्रो प्रशासन ने जवाब दिया कि मेट्रो में शारीरिक दूरी के नियम के पालन व भीड़ नियंत्रित करने के लिए सिर्फ एक गेट खोला गया है।
ये तीन गलियां पड़ेंगी भारी
- मास्क नहीं लगाने पर जहां मेट्रो आप पर जुर्माना लगा सकता है, वहीं आप कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में भी आ सकते हैं।
- शारीरिक दूरी के नियमों का पालन हर हाल में करें। मेट्रो स्टेशन में प्रवेश से लेकर ट्रेन यात्रा के दौरान इस नियम का सख्ती से पालन करें।
- सर्दी-जुकाम और बुखार होने पर यात्री से परहेज करें, वरना मेट्रो स्टेशन पर मौजूद मेडिकल टीम आपको अस्पताल में भर्ती कराएगी।