टिड्डी दल से फसलों को बचाने के लिए रातभर हुआ दवा का छिड़काव

किसानों के साथ खेतों में डटे रहे कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारी दमकल कर्मियों ने भी दिया साथ



सचिन सिंह , श्रावस्ती : सोमवार की शाम जिले में पहुंचे टिड्डियों के दूसरे दल से फसलों को बचाने के लिए रात भर दवाओं का छिड़काव होता रहा। किसानों के साथ कृषि विभाग के अधिकारी, राजस्व कर्मी व दमकलकर्मी भी मोर्चे पर डटे रहे। टिड्डियों का एक दल नेपाल की ओर भगाया जा चुका है, जबकि दूसरे दल से फसलों को बचाने के लिए कसरत जारी है।


पड़ोसी जिले बहराइच से टिड्डियों का दो दल पहुंचा। कृषि विभाग के अधिकारी दमकल वाहन के साथ दवाओं का छिड़काव करने में जुट गए। सिरसिया पहुंचे टिड्डियों के दल को भगाने में कर्मी सफल रहे। दूसरा दल इकौना व गिलौला क्षेत्र के भगवानपुर बनकट, मध्यनगर, मनोहरापुर, मोहिनीपुर, कटरा, खरगौरा गनेश, कंजड़वा व गिलौला के गिलौली आदि गांवों में पहुंचा। एसडीएम इकौना राजेश मिश्र के नेतृत्व में कृषि व राजस्व विभाग की टीम पूरी रात क्षेत्र में मुस्तैद रही। उपकृषि निदेशक आरपी राना भी मोर्चे पर डटे रहे। टिड्डियों के दल को भगाने के लिए अग्निशमन की दो गाड़िया व चार माउंट स्प्रेर का प्रयोग किया जा रहा है। टिड्डियों को मारने के लिए क्लोरोपायरीफास का छिड़काव भी कृषि विभाग की ओर से किया जा रहा है। उप कृषि निदेशक ने बताया कि टिड्डियों से बचाव के लिए केंद्रीय टीम भी आई थी। टिड्डियों को जिले की सीमा से बाहर करने के लिए प्रयास जारी है।