आज, 18/07/2020 को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय web गोष्ठी विषय:" वर्तमान परिदृश्य में आत्मनिर्भर भारत: सनातन संस्कृति एवं चीन की चुनौती" का शुभारंभ हुआ । इस कार्यक्रम में निम्नलखित अतिथि उपस्तिथ रहे :
मुख्य वक्ता: डॉ. इन्द्रेश कुमार जी .
मुख्य अतिथि: प्रो राजवीर सिंह सोलंकी जी कुलपति चौधरी राणवीर विश्वविद्यालय जींद हरियाणा .
कार्यक्रम अध्यक्ष :प्रो नरेन्द्र कुमार तनेजा जी, कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय.
अन्य उपस्तिथि :
डॉ प्रवीण कुमार, डॉ सीमा सिंह, प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह गौरव, प्रो वाई विमला जी, प्रोफेसर वीरसिंह जी, प्रोफेसर अमितेश शर्मा जी, प्रोफेसर विजय जायसवाल जी , प्रोफेसर मलिक जी, प्रोफेसर शैलेन्द्र शर्मा, दाऊ दयाल यादव, वर्षा गौतम, राजीव सिंह, राहुल, कुलदीप, वरूण, मोसम, अंकुश, भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ता ।