मसौली बाराबंकी । भारतीय किसान यूनियन "टिकैत" द्वारा पूर्व से हर माह जिला अस्पताल स्थित रक्तकोष में चलाये जा रहे महात्मा टिकैत स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन की श्रंखला में आज 138वां रक्तदान शिविर जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।शिविर में दो दर्जन किसानों ने अपना पंजीकरण कराया जांचोउपरांत 20 किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए इस कोरोना काल मे महादानी बनने का गौरव प्राप्त किया।
भारतीय किसान यूनियन "टिकैत" द्वारा बुधवार को जिला अस्पताल के रक्तकोष में आयोजित रक्तदान कैम्प में आज दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया तथा मेडिकल जांच के पश्चात 20 लोगो ने रक्तदान कर महादानी बनने का खिताब हासिल किया।
रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से योगेश कुमार,मो आजाद,अम्बिकेश वर्मा,संग्राम सिंह,महेश कुमार,राम सागर,उमेश सिंह,दीपक कुमार चतुर्वेदी,अजीत,विशाल सिंह,सौरभ सिंह,अंकित वर्मा,बाबादीन राजीव कुमार यादव आदि शामिल रहे।
जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि आगामी अगस्त माह में होने वाला रक्तदान कैम्प 15 अगस्त के स्थान पर किसान नेता स्व मुकेश सिंह के जन्मदिवस पर 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
आज रक्तदान शिविर में प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल,जिला संरक्षक उत्तम वर्मा,महामंत्री हौसिला प्रसाद,मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा "रिन्कू", उपाध्यक्ष लायकराम यादव,कोषाध्यक्ष चौधरी प्रेम चन्द,शारदा बक्श सिंह,राम सेवक रावत,नौमीलाल वर्मा,रामानंद,प्रमोद कुमार, डॉ राम सजीवन,रईस अहमद,कृष्ण पाल बबलू,ओम प्रकाश वर्मा,दीपू वर्मा,शिव नरायन सिंह,देवेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे