संवाददाता, मुफ्तीगंज (जौनपुर): स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के हनुवाडीह रेलवे क्रासिग पर रेलवे द्वारा बनाए गए अंडरपास में घुटने तक पानी भर जाने से क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों को लगभग तीन किलोमीटर अधिक दूरी तय कर बाजार आना-जाना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया।
क्षेत्र के सरेमू, कोतवालपुर, हनुवाडीह, चक पीढ़वा आदि गांवों का यही रास्ता है। अभी तक लोग रेल लाइन पार करते आते-जाते थे। अब अंडरपास बनने से उसमें बारिश का पानी भर गया है। इससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। संजय दुबे, रविद्र यादव, अभय दुबे, प्रिस सहित कई लोगों का कहना है कि बारिश में स्थिति और गंभीर हो जाएगी। इसकी शिकायत रेल विभाग से कई बार की जा चुकी है लेकिन वह मूक दर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस अंडरपास में पानी भरने से हो रही समस्या से शीघ्र निजात दिलाने की मांग किया है।