जौनपुर: कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल में मशीन का किया मंत्री ने उद्घाटन
आज से हो सकेगी कोरोना जाँच
जौनपुर। जिला अस्पताल में कोरोना जाँच के लिए आई ट्रूनट मशीन का उद्घाटन राज्य मंत्री गिरीश यादव ने किया। इस दौरान जिला अधिकारी डीके सिंह भी मौजूद रहे।
कोरोना मरीजों व जनपद वासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है कि जिला अस्पताल में एक मशीन कोरोना केस वर्क टेस्टिंग के लिए आ चुकी है। जिससे 2 घंटे में ही किसी संक्रमित व्यक्ति का रिजल्ट जाना जा सकता है कि वह पाजिटिव है या नहीं।
इस मशीन से उन्हीं मरीजो का टेस्ट होगा जिन्हें कोरोना टेस्ट की अत्यंत आवश्यकता है, जैसे कि किसी को ऑपरेशन करवाना है या फिर किसी स्वास्थ्य कर्मी के संभावित संक्रमित होने की शंका है।
संभावना है कि इस मशीन से 24 घंटे में 20 सैंपल के सटीक रिजल्ट लिए जा सकते है। इससे कुछ हद तक लोगों में राहत मिल सकेगी क्योंकि जो सैंपल लखनऊ और वाराणसी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, उनके रिजल्ट आने में 4 से 5 दिन का वक्त लग जा रहा है, जिससे पूरी प्रक्रिया सुस्त पड़ जा रही है।
जौनपुर: कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल में मशीन का किया मंत्री ने उद्घाटन आज से हो सकेगी कोरोना जाँच