बरेली (उप्र), छह जून एएनएस गेहूं बेचने मंडी जा रहे एक किसान की शनिवार को दिनदहाड़े निमर्म हत्या कर दी गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बिथरीचैनपुर थानाक्षेत्र के अय्यापुर गांव निवासी विजनेश यादव :40: ट्रैक्टर से गेहूं बेचने बरेली मंडी जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब दस बजे रसुइया रेल फाटक के समीप हमलावरों ने पहले हवा में गोली चलाकर विजनेश से ट्रैक्टर रुकवाया, फिर बंदूक की जोर पर चार लोगों ने उसे पकड़ा। उन्होंने बताया कि पांचवें व्यक्ति ने पहले तलवार से किसान दोनों हाथ और दोनों पैर काट दिए और बाद में उन्होंने छटपटाते विजनेश को गोलियों से भून दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
पांडेय ने बताया कि ग्राम अय्यापुर के अशोक कुमार, जीतू, परुशराम, सत्येंद्र और संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है ।