वाराणसी में एक गर्भवती महिला समेत तीन कोरोना के नए मरीज मिले

 


वाराणसी में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बृहस्पतिवार को बिहार की मूल निवासी गर्भवती महिला समेत तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि बीएचयू में प्रसव के लिए 19 मई को भर्ती गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दो अन्य मरीजों में भेलूपुर निवासी एक मुंबई से आया प्रवासी और चेतगंज निवासी एक व्यक्ति भी बीएचयू ओपीडी में दिखाने गये थे। इस दौरान वहां संदिग्ध पाये जाने पर दोनो का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया। आज आई जांच रिपोर्ट में दोनो पॉजिटिव पाये गये। कुल संक्रमित 126 हो गए हैं जबकि आइसोलेशन वार्ड में 44 भर्ती हैं।
*