टेलीविजन एंकरिंग और रिपोर्टिंग स्किल  पर वेबिनार 24 मई को

टेलीविजन एंकरिंग और रिपोर्टिंग स्किल  पर वेबिनार 24 मई को
कोविड 19 के दौर पर केंद्रित है वेबिनार

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग एवं पीआर नीति के संयुक्त तत्वावधान में 24 मई को कोविड 19 के दौर में टेलीविजन एंकरिंग एवं रिपोर्टिंग स्किल पर वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।वेबिनार  के निदेशक एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि इस दौर में पत्रकारिता करने वालों ने नए कौशल के साथ काम किया है आने वाली पीढ़ी को इस कौशल से पूर्ण रूप से परिचित होना होगा। इसी को दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा इस वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।


वेबिनार के संयोजक डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने बताया कि वेबीनार में आज तक एवं न्यूज़ 18 जैसे प्रतिष्ठित चैनलों की  पत्रकार  एवं पूर्व एंकर नवजोत एवं डीडी न्यूज़ के एंकर आलोक श्रीवास्तव आमंत्रित वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे।वेबिनार के आयोजन सचिव डॉ अवध बिहारी सिंह एवं सह  संयोजक डॉ सुनील कुमार एवं डॉ चंदन सिंह है।