सर्वर डाउन होने की वजह से कोटे की दुकानों पर लगी लम्बी भीड़

जौनपुर: सर्वर डाउन होने की वजह से कोटे की दुकानों पर लगी लम्बी भीड़,
गर्मी मे सुबह से शाम तक गल्ले के इन्तेजार मे खड़े है लोग
जौनपुर। रियाजुल।
जौनपुर मे एक मई से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर आम जनता के लिए राशन बटने का आदेश है।
लेकिन कोटे की दुकानों पर अंगुठे लगाने फिंगर प्रिंट की मशीन का सर्वर डाउन होने की वजह से आम जनता को इस गर्मी मे मुसीबत झेलनी पड़ रही है।


   वही सरकार तथा शासन प्रशासन की तरफ से कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने से जनता मे रोष भी व्याप्त है।
एक सस्ते दर के गल्ले की दुकान पर पहुचे 65 वर्षिय रवि का कहना है कि वो सवेरे नो बजे से तीन बजे तक राशन लेने के लिए बैठे है लेकिन अभी तक सर्वर डाउन होने की वजह से उनका नम्बर नही आया अगर सर्वर सही से कार्य करे तो आधे घंटे मे वो गल्ला लेकर घर की लौट जाते।


   इसी तरह से एक मोहल्ले की सस्ते दर की दुकान पर पहुची नाजिया ने बताया कि रमजान का महिना है वो रोजा रखे हुए सवेरे से यहा सर्वर शुरू होने का इन्तेजार कर रही है।
इस बाबत जब जिला पुर्ती अधिकारी अजय प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब तक शासन से कोई आदेश प्राप्त नही होता वह कोई वैकल्पिक या मैनुअल व्यवस्था नही बना सकते है।