सदर विधायक एवं राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार भाई गिरीश चन्द्र यादव जी द्वारा किये गए कार्यो को आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ।मंत्री जी ने सर्वप्रथम विधायक निधि से 1 नग वेंटिलेटर,600 पीपीई किट,700एन95 मास्क,सर्जिकल ग्लब्स2500 ,सर्जिकल मास्क 2500 और कैप 5000 नग जिला अस्पताल को दिया।उसके बाद लॉक डाउन के प्रथम दिन से सामुदायिक रशोई के माध्यम से 1300 लोगो को भोजन आज तक करा रहे है।4000 नग मोदी योगी किट (जिसमे 5 kg आटा,2kg चावल,1kg दाल,1/2ltr तेल,1/2kg नमक 250 gm मसाला) अभी तक जरूरतमंदों को दे चुके है।मुख्यमंत्री राहत कोष से 18 लोगो को गंभीर विमारी से इलाज हेतु दिलवा चुके है जिसकी लिस्ट हमने यहाँ दी है।इन सब के अलावा इन्होंने 100 पीपीई किट और जिला अस्पताल को अपने पैसे से उपलब्ध कराए है।मैं इस पुनीत काम के लिए मंत्री जी और उनके सहयोगी श्री ब्रह्मेश शुक्ला जी,श्याम मोहन अग्रवाल जी ,नंदलाल यादव जी आदि लोगो को हार्दिक बधाई देता हूँ।मेरा विधायक मेरा अभिमान।
सदर विधायक एव राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रयास से जिला अस्पताल में आये चार आधुनिक वेंटिलेटर