प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने, देखभाल के अभाव में गांव के क्वारंटाईन सेंटर में रह रहे बुजुर्ग की मौत

कुशीनगर - प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने, देखभाल के अभाव में गांव के क्वारंटाईन सेंटर में रह रहे बुजुर्ग की मौत,


हाटा कोतवाली के रामपुर गांव के निवासी थे मृतक बुजुर्ग,


14 मई को मुंबई से आने के बाद गांव के केन्द्र पर रोका गया था,


सूत्रों के मुताबिक 15 मई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई जांच में रिपोर्ट आई थी निगेटिव,


शनिवार की देर रात हो गई बुजुर्ग की मौत, 


प्रशासनिक अमला मामले को दबाने में जुटा, कोई जिम्मेदार नही उठा रहा फोन।