जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र में पिता पर फायरिंग करके घायल करने के आरोपी युवक को पुलिस ने राजा बाजार स्टेट बैंक के सामने से गिरफ्तार कर लिया।
बताते हैं कि सतीश चौधरी ने अपने पिता रमाशंकर चौधरी को राजा बाजार प्राइमरी पाठशाला के पास अवैध असलहा से फायरिंग करके गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया था।
बड़े भाई मनीष चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने सतीश व एक अज्ञात पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था।
तब से सतीश चौधरी लगातार फरार था। बुधवार को जब वह अपने परिवार को लेकर भागने की फिराक में राजा बाजार आया था। इसी दौरान राजा बाजार स्टेट बैंक के सामने चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने सतीश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सतीश चौधरी ने बताया कि हम दोनों भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद था। ऐसे में मैंने पिता को गोली मारी थी।
पिता को गोली मारने वाले पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार