मजदूरों को लेकर आ रही बस एन एच 28 पर दुर्घटनाग्रस्त - आज भोर में करीब 4 बजे हुई दुर्घटना में 7  मजदूर घायल, 3 की हालत गंभीर

-कुशीनगर -- 


- मजदूरों को लेकर आ रही बस एन एच 28 पर दुर्घटनाग्रस्त
- आज भोर में करीब 4 बजे हुई दुर्घटना में 7  मजदूर घायल, 3 की हालत गंभीर
- सीएचसी फाजिलनगर से 5 घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर 
- दो घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया
- हिमांचल से मजदूरों को लेकर आ रही थी बस
- बिहार प्रांत के बगहा पुलिस जिला के निवासी हैं सभी लोग
- कुशीनगर के पटहेरवा थाना के महुअवा कांटा के पास हुई है दुर्घटना ।