लाकडाउन की जमकर हवहेलना कर रहे है नर्सिग होम एवं प्राईवेट डिस्पेंसरी वाले, जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे प्राईवेट डाक्टर

जौनपुर: लाकडाउन की जमकर हवहेलना कर रहे है नर्सिग होम एवं प्राईवेट डिस्पेंसरी वाले,
जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे प्राईवेट डाक्टर


जौनपुर/मुख्यालय 
जौनपुर में बढ़ते कोविड 19  के संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले भर के समस्त अस्पताल एवं प्राइवेट नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश दिया था लेकिन इन आदेशों का उल्लंघन खुल्लम खुल्ला प्राइवेट नर्सिंग होम डिस्पेंसरी एवं ग्रामीण अंचलों में झोलाछाप डॉक्टर उड़ा रहे हैं और डिस्पेंसरी खोल के मरीजों को इकट्ठा करके दवा इंजेक्शन दे रहे हैं जिससे संक्रमण को रोकने मे जिला प्रशासन के काम पर पानी फिर जाने का खतरा मंडराने लगा है। 
 
जिला प्रशासन की तरफ से इनके ऊपर कोई भी कार्रवाई ना होने की वजह से इनके अंदर किसी प्रकार का भी भय व्याप्त नहीं है,
और यह बेखौफ होकर लाकडाउन कि अवहेलना करने मे नही चुक रहे है।


शहर के नईगंज मे शुक्ला ट्रांसपोर्ट की गली के पास एक डिस्पेंसरी लगातार खुली हुई है।
वही बक्सा विकास खण्ड मे अलीगंज बाजार के दरबानीपुर मोड़ पर संदोष यादव फार्मासिस्ट तिलक फार्मा क्लिनिक लगातार लाकडाउन का पालन नही कर रहा है और अपने यहा एक नाबालिग लड़के को रख कर भीड़ लगाकर सुई दवा दे रहा है।
वही शम्भुगंज के राज चिकित्सालय भी लगातार मरिजो की भीड़ लगाये हुए ,बक्सा बाजार मे एक झोलाछाप बंगाली डाक्टर भी अपनी डिस्पेंसरी को खोलकर बैठा हुआ देखा गया है ।


वही उक्त क्षेत्र मे दर्जनो डिस्पेंसरी खुली हुई है।
सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मे इन प्राइवेट हास्पिटलो को बंद करने का आदेश इस लिए दिया था क्योंकि जो मजदूर तथा प्रवासी लोग बाहर से आए है अगर वह इन डाक्टर के यहा बिमार होने पर इलाज के लिए जाएगे तो संक्रमण फैलने का डर ज्यादा रहता है।
वही ग्रामीणों मे उक्त डाक्टरो की कार्यप्रणाली से रोष व्याप्त है उनका कहना है कि इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रो मे कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।


इस बाबत पुछे जाने पर डा रामजी पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जो लाकडाउन का पालन नही कर रहे है और आदेश का उलंघन कर रहे है उन पर कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।