कानपुर मे पास बनवाने व समझौते के नाम पर अवैध वसूली करने पर रामादेवी चौकी प्रभारी निलंबित



कानपुर- लॉक डाउन के दौरान पास बनवाने के नाम पर अवैध वसूली करने के आरोपित रामादेवी चौकी प्रभारी हरिओम गौतम को एसएसपी अनंत देव तिवारी ने निलंबित कर दिया। जांच में दारोगा के ऊपर लगे आरोप सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई।लॉकडाउन के दौरान जहां कुछ पुलिसकर्मी सेवाभाव से जुटे हुए हैं वहीं कुछ इसकी आड़ में वर्दी पर दाग लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने ट्वीट कर जिलाधिकारी, एडीजी जोन, आइजी और एसएसपी से शिकायत कर चकेरी पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था।


   शिकायत करने वाले व्यापार मंडल के अनुसार रामादेवी चौकी के पुलिसकर्मी क्षेत्र में सब्जी व फल का ठेला लगाने वाले दुकानदारों ने पास के नाम पर 100 से 200 रुपये वसूलते हैं।साथ ही रामादेवी सब्जी मंडी में आने वाले आढ़तियों से प्रति गाड़ी 500 रुपये वसूले जा रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति अवैध वसूली का विरोध करता है तो वह उसका चालान कर देते हैं। वही ट्वीट के जरिए रामादेवी चौकी प्रभारी हरिओम गौतम की भी शिकायत की गई थी कि उन्होंने एक मामले में समझौता करवाने के नाम पर पीडि़त से 700 रुपये सुविधा शुल्क लिये थे।


   वहीं उनकी शह पर 300 से 500 रुपये लेकर ई-पास बनवाने की भी शिकायत हुई थी। एसएसपी अनंत देव ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की, जिसमें प्रथम दृष्टया चौकी प्रभारी हरिओम गौतम दोषी पाए गए। एसएसपी ने उन्हेंं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।