*जौनपुर, सभी थाना अध्यक्ष ध्यान दें,*
*आज 17 मई को पूरे जिले में केवल दूध सब्जी फल और दवा की दुकानें खुलेगी,*
*शेष सभी दुकानें बंद रहेगी।*
इसका व्यापक प्रचार लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्र में अवश्य कर दें।
आज सुबह से ही इसे सुनिश्चित भी कराये। माननीय मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति पैदल साइकिल से, तिपहिया वाहन से या ट्रक से नहीं चलेगा, अगर कोई चले तो तत्काल उसे शेल्टर होम ले जाया जाए और वहां से वाहनों की व्यवस्था करके उसे गंतव्य स्थान को भेजा जाए। और ट्रक के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, उसे सीज किया जाए।
सभी थानों को 1-1 बस उपलब्ध करा दी गई है, इसका इस्तेमाल करें जो लोग भी क्षेत्र में पैदल चल रहे हो उनको उस में बैठा कर अपनी तहसील के शेल्टर होम में ले जाएं, जहां से उनकी व्यवस्था उनके जिलों में भेजने की की जाएगी। डीएम
जौनपुर, सभी थाना अध्यक्ष ध्यान दें,