जौनपुर-राहगीरों को पानी व विस्कीट दे रहे है अधिवक्ता व प्रदेश मीडिया प्रभारी।

 


निरंतर चल रहे समाजसेवा को लेकर शनिवार को पुनः सड़क पर पैदल सहित वाहनों पर लदकर जा रहे यात्रियों को पानी एवम विस्कीट देकर उन्हें राहत पहुचायें जाने का काम किया गया, इस आशय की जानकारी देते हुए, अधिवक्ता/ प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि गत दिवस निःशुल्क हरि सब्जी, कोरोना वालेंटियर्स को मास्क व सेनेटाइजर आदि बाटने के क्रम में अब राहगीरों को राहत पहुचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क पर आने जाने वालों को उनकी समस्या पूछ कर उसका भी हल निकाला जा रहा है और विस्कीट पानी मास्क सेनेटाइजर देकर कुछ राहत पहुचाने का काम किया जा रहा है यू ही निरंतर जारी रहेगा।
राममनोहर लोहिया स्कूल के प्रबधक कैलाश यादव, पंडित सुजीत शुक्ला एवम दिलीप राय (बलवानी) पूर्व जिलापंचायत सदस्य मौजूद रहे!