जौनपुर में एक कॅरोना पोजटिव बढा, समोपुर निवासी जो हरियाणा से आया है ,की रिपोर्ट पोजटिव आयी है

आजआज जनपद में एक व्यक्ति करमचंद थाना सराय ख्वाजा के गांव  मुलनापुर का पुरवा समोपुर  सुबह अपने गांव में आया है ।और यह  एक ट्रक ड्राइवर है जो मुंबई से अहमदाबाद होते हुए दिल्ली होते हुये जिले में 2 मई की सुबह को ही आ गया । यह दिन मु बादशाह रुकने के बाद आज 3 मई को सुबह अपने गांव आया।रास्ते में इस व्यक्ति का पलवल हरियाणा मे  सैंपल लिया गया था।


   नियमानुसार सैंपल लेने के बाद उसको वहीं रुकना चाहिए था लेकिन यह भाग आया। सैंपल 1 मई को लिया गया और यह 2 मई को मुंगरा बादशाहपुर पहुंचा और वहां से आज सुबह 6:00 बजे अपने गांव पहुंचा ।


  आज पलवल हरियाणा में इसकी जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वहां के अधिकारियों ने सूचित किया तब इस को दीनदयाल अस्पताल बनारस में इलाज भर्ती करा दिया गया है ।इसके साथ ही अन्य लोग भी हैं जिसमें 5 लोग जनपद जौनपुर के है और एक व्यक्ति भदोही का है जो इनके साथ इनकी गाड़ी में आए हैं।उनकी भी सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है ।सभी प्रधान भाइयों की अध्यक्षता में गांव में निगरानी समिति बना दी गई है ।


   बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है ऐसे व्यक्ति जो आ रहे हैं वह घरों में ना जाए और पहले 21 दिन के क्वॉरेंटाइन में रहेंगे  अन्यथा वह संक्रमण फैला देंगे। करमचंद के द्वारा जो  किया गया वह अनुचित था क्योंकि सैमपिल लेने के बाद उसको वहीं रुकना चाहिए था ।


  इस कारण लाकडाउन तोड़ने और नियमों का पालन ना करने के अपराध में इसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है।