जनपद के लालगंज में प्रवासियों के लिए निशुल्क भोजन शिविर आयोजन

 


मीरजापुर जनपद में जहां जरुरतमंद लोगों  प्रवासियों हेतु  निशुल्क भोजन शिविर का  आयोजन विभिन्न स्थानों पर विभिन्न समाज के सेवकों अलग अलग  प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा इस वर्तमान परिस्थिति में लगाया जा रहा है ऐसे में एक और प्रतिष्ठित व्यक्तिय जो कि जनपद के  लालगंज थाना क्षेत्र के   NH 7 पतुलकी शिवमूर्ति नगर  मे शिवमूर्ति परिवार द्वारा निशुल्क भोजन कराया जा रहा है इस दौरान अवनीश दुबे ने कहाँ कि सभी प्रवासियों बंधुवो को भोजन कराना हम सभी का कर्त्तव्य हैं जिसका पालन सभी को करना चाहिए उन्होंने बताया कि यह शिविर कई दिनों तक चलाया जायेंगा इस मौके पर ऋषभ शुक्ला,रोमेश रंजन,राज कमल,लल्लन व अन्य लोग मौजूद थे