गाजीपुर :उप्र:, 21 मई *एएनएस* गाजीपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 60 हो गयी है।
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को आए जांच परिणाम में 18 लोग संक्रमित पाये गये। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गयी है। इनमें से 54 लोगों का इलाज वाराणसी और जौनपुर के अस्पतालों में किया जा रहा है।
आर्य ने बताया कि संक्रमित मरीजों में से 70 फीसदी महाराष्ट्र से यहां आये हैं जबकि दिल्ली से आने वाले संक्रमित लोग 20 प्रतिशत हैं।
आर्य ने बताया कि जिन-जिन गांवों में संक्रमित लोग मिल रहे हैं, उन्हें सील कर संक्रमण मुक्त (सैनेटाइज) करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं ।