Covid:-19* के अंतर्गत गैर राज्यो व गैर जनपदों से आ रहे मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस आयुक्त लखनऊ ने उठाये कड़े कदम

❗ *पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ*❗


❗ *Covid:-19* के अंतर्गत गैर राज्यो व गैर जनपदों से आ रहे मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस आयुक्त लखनऊ ने उठाये कड़े कदम-जनपद के सभी बॉर्डर पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर किया गया बॉर्डर सील❗


‼️ *पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा *लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ*द्वारा जनपद के सभी बॉर्डर को सील करते हुये प्रत्येक बॉर्डर पर 2 प्रभारी निरीक्षक, 8 सब इंस्पेक्टर, 30 कांस्टेबल, 01 प्लाटून पीएसी बल की तैनाती करते हुए लखनऊ जनपद से लगी सभी सीमाओं को सील किया गया है साथ ही  छुट-पुट की संख्या में बॉर्डर पर पहुंचे मजदूरों को उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत शकुंतला मिश्रा विश्विद्यालय के पास रोककर वाहनों की व्यवस्था कर उनको सुरक्षित  गन्तव्य स्थान पर रवाना किया गया।‼️