अब तक संक्रमित लोगों में से 74.6 प्रतिशत पुरुष हैं और 25.4 प्रतिशत महिलाएं हैं-PS हेल्थ

लखनऊ- उत्तरप्रदेश सरकार अपडेट- 


ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान- 


प्रदेश के बार्डर पर व्यवस्था की जा रही है,380 ट्रेनें अभी तक आ चुकी हैं-ACS


48 जिलों में श्रमिकों को उतारा जा रहा है,लखनऊ में 34 ट्रेनें अभी तक आयी हैं-ACS 


दिल्ली और मुंबई से ट्रेनें आई हैं,बसों से 70 हजार लोगों को लाया गया-ACS


कुल 13.5 लाख लोग अभी तक आ चुके हैं,अन्य प्रदेश से श्रमिक लगातार लाये जा रहें हैं-ACS 


बार्डरs पर सीएम के आदेश का पालन कराया जा रहा है-ACS 


क्वारेंटीन सेंटर में डेटा बेस बनाया जाए-ACS 


पुलिस पेट्रोलिंग के लिए सीएम का निर्देश,पैदल चल रहे लोगों को घर तक पहुंचाया जाये-ACS 


एल-1 अस्पताल में 10 आक्सीजन सिलेंडर अनिवार्य-ACS 


एम्बुलेंस में सभी सुविधाऐं मौजूद हो,प्राइवेट अस्पताल की इमरजेंसी में देखा जाए-ACS 


किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो-ACS 


CM का बड़ा आदेश- 


 सभी जिलाधिकारी, जिले के पुलिस अधिकारी ड्राइव चलाएं और जो लोग पैदल चल रहे हैं, साईकिल से चल रहे हैं या ट्रक पर चढ़ गए हैं,उनको भोजन कराएं और उन्हें क्वारंटाइन केंद्र ले जाकर घर तक भेजने की व्यवस्था करें-ACS 


कुल मौतें- 92 ,प्रदेश में कुल मामले- 3945,सक्रिय मामले-1773, 
अब तक संक्रमित लोगों में से 74.6 प्रतिशत पुरुष हैं और 25.4 प्रतिशत महिलाएं हैं-PS हेल्थ