आजमगढ़ में कोविड-19 संक्रमण के 15 नये मामले


आजमगढ़ (उप्र), 21 मई (एएनएस) आजमगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 15 नये मामले सामने आने के साथ ही जिले में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है।


जिलाधिकारी एन पी सिंह ने बताया कि जिले में कुल 30 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 20 मरीजों का उपचार चल रहा है, नौ लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गयी है ।


सिंह ने बताया कि दूसरे प्रांतों से प्रवासी श्रमिकों के लौटने के बाद से जिले में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।


उन्होंने बताया कि जो 15 नए मामले सामने आए हैं, उन लोगों के नमूने जांच के लिए तीन दिन पहले गोरखपुर भेजे गये थे और बृहस्पतिवार को उनकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें चक्रपानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया ।


उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।