वाराणसी में कोरोना के आठ नए मामले


वाराणसी, 30 अप्रैल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के आठ नए मामले सामने आए। इसके साथ जिले में अब तक 60 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।


इसके अलावा 20 वर्षीय एक ट्रक परिचालक के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली है। वह दो दिन पहले मुंबई से लौटा था।