अमेठी 28 अप्रैल 2020 पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने, अनावश्यक रूप से घूमने पर श्यामसुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना, अमेठी ने आज अपनी टीम के 8 लोगो को गिरफ्तार किया है
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने मय हमराह द्वारा आज मनोज पुत्र मेवालाल नि0 ककवा थाना अमेठी जनपद अमेठी ,विवेक सिंह पुत्र आदित्य प्रसाद सिंह नि0 कोरारी गिरधरशाह थाना अमेठी जनपद अमेठी , बद्री प्रसाद पुत्र राम नरेश नि0 कोरारी गिरधरशाह थाना अमेठी जनपद अमेठी ,लालजी पुत्र छोटेलाल नि0 आर्य समाज नगर थाना व जनपद अमेठी,रोहित अग्रहरि पुत्र लालजी नि0 आर्य समाज नगर थाना व जनपद अमेठी,अनूप कुमार पुत्र राम कुमार कश्यप नि0 परसांवा थाना अमेठी जनपद अमेठी,राजू कुमार पुत्र विनोद कुमार नि0 परसांवा थाना अमेठी जनपद अमेठी,सतीश कुमार पुत्र विश्राम नि0 परसांवा थाना अमेठी जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 193/2020 धारा 147,188, 269 भादवि तहत चालान कर दिया
अभियुक्तो को पकडने वाली पुलिस टीम मे प्र0नि0 श्याम सुन्दर थाना अमेठी जनपद अमेठी, उ0नि0 सोहनलाल,का0 बृजेश यादव,,का0 मोहित कुमार थाना अमेठी जनपद अमेठी शामिल थे