लखनऊ
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने प्रदेशभर के अफसरों को दिया निर्देश
*सीएम योगी की कोई भूखा ना रहे नीति के तहत मुख्य सचिव के निर्देश जारी*
सभी अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट निस्तारण प्रोटोकॉल के अनुसार करें-मुख्य सचिव
जिनके राशन कार्ड नहीं है उनके राशन कार्ड बनाकर राशन उपलब्ध कराएं-मुख्य सचिव
गरीब, निराश्रित, थारू, वन टांगिया, कमजोर वर्ग के लोगों को 1000 की आर्थिक सहायता और मुफ्त राशन उपलब्ध कराएं-मुख्य सचिव
*पुजारियो, मुतवलियों, पादरियों, ग्रंथियों को भी आवश्यकतानुसार सहायता और भोजन व्यवस्था करें-मुख्य सचिव*
लॉक डाउन को पूरी तरह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सेवाओं की होम डिलीवरी मजबूत करें-मुख्य सचिव
आटा चक्कियो का संचालन नियमित तौर पर कराएं-मुख्य सचिव
विद्यालय प्रबंधकों को निर्देशित किया जाए कि वह छात्रों से फीस और अतिरिक्त शुल्क एक माह स्थगित करें-मुख्य सचिव
*बंदर, गाय, स्वान जीवों के लिए भी भोजन की व्यवस्था कराएं-मुख्य सचिव*
जिलाधिकारी सांसद, विधायकों और अन्य प्रतिनिधियों से संपर्क कर सहयोग लें-मुख्य सचिव