साड़ से टकराकर युवक गम्भीर रूप से चोटिल -
बीती रात की घटना -
हॉस्पिटल ले जाते समय युवक की रास्ते मे मौत -
वाराणसी - रोहनिया थाना क्षेत्र के अवलेशपुर चुनार मार्ग पेट्रोल टंकी के समीप साड़ से टकराकर युवक की मौत ।
जानकारी के अनुसार प्रदीप यादव 22 वर्ष गोबरहा जाल्हूपुर चौबेपुर निवासी अपने मौसा राजू यादव रोहनिया निवासी गजाधर पुर के घर पे ही रहकर दूध का कारोबार करता था । पिता राजेन्द्र पटेल राजमिस्त्री का कार्य करता है।
तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पे था । रोज की तरह गजाधर पुर गांव से दूध लेकर मंडी से बेचकर लौट रहा था । अवलेशपुर के समीप पेट्रोल टंकी से तेल लेकर घर जाते समय अचानक सामने स।ड़ आ गई उससे टकराकर गम्भीर रूप से चोटिल हो गया । आनन फानन में आस पास के लोगो ने परिजनों को सूचना दिया । परिजन मौके पर पहुँचकर युवक को निजी हॉस्पिटल ले गए जहाँ डाक्टरो ने हालत गम्भीर होने की वजह से उसे बीएचयू रेफर कर दिया । हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया ।