*लखनऊ:-
अब तक पूरे प्रदेश में डयूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों का भी डिटेल पुलिस मुख्यालय ने जारी किया-
साथ ही प्रदेश के हॉटस्पॉट के बारे में भी पुलिस मुख्यालय ने जानकारी दी-
प्रदेश में आज तक कुल 6,62,445 वाहनों का चालान किया गया-
लॉकडाउन में अभी तक कुल 32,126 वाहन सीज किए गए-
12 करोड़ 42 लाख 87,832 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया-
धारा 188 के तहत 31,656 केस व ईसी एक्ट के तहत 560 केस पंजीकृत किए गए-
लॉक डाउन के दौरान 20 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित-
कोरोना योद्धा के तौर पर प्रथम पंक्ति में काम कर रहे पुलिसकर्मी-
मुरादाबाद, कानपुर, बिजनौर, वाराणसी, आगरा जिलों में 20 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित-
संक्रमित पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज जारी-
डीजीपी मुख्यालय ने कोरोना से बचाव कर ड्यूटी के लिए जारी किया निर्देश-
पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के हॉटस्पॉट के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी-
प्रदेश के 57 जनपदों के 248 थानाक्षेत्रों में कुल 406 हॉटस्पॉट अब तक चिन्हित किए गए-
इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कुल 5,86,932 मकान हैं-
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लगभग 34,42,944 निवास करते हैं-
पुलिस मुख्यालय ने हॉटस्पॉट चिन्हित इलाकों में जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के समन्वय से कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निर्देश जारी किए-