फेसबुक पर गलत पोस्ट डालने वाले जाएंगे जेल, साइबर सेल हुई एक्टिव,थानदारों को भी दिया गया सख्त ऑर्डर

 



*पटना : पूरे देश कोरोना के संकट काल से गुजर रहा है.ऐसे में बिहार में भी कोरोना लोगों को अपने जद में ले रहा है.*
लेकिन कोरोना महामहारी के बीच असमाजिक तत्व फेसबुक पर गलत -गलत पोस्ट डाल रहे हैं. ऐसे गलत पोस्ट को लेकर बिहार सरकार अलर्ट मोड में है. सरकार ने साफ किया है कि फेसबुक पर गलत पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
साइबर सेल को अफवाह से जुड़े पोस्ट की मॉनिटिरिंग करने का जिम्मा सौंपा गया है. गलत पोस्ट डालने के आरोप में पकड़े जाने पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश थानेदारों को दे दिए गए हैं.