पत्रकारों का कल सोमवार को होगा कोविड-19 का टेस्ट

पत्रकारों का कल सोमवार को होगा कोविड-19 का टेस्ट


साथियों, आप लोगों की मांग पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने काशी के पत्रकारों का कोविड-19 का टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है।


   कल सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से 1 बजे तक मेडिकल टीम पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों का टेस्ट करेगी। आप सभी से आग्रह है कि सोशल डिस्टेसिंग का अनुसरण करते हुए इस जांच कार्य में सहयोग प्रदान करें। डीएम भी 11.30 बजे पूरी प्रक्रिया का अवलोकन करने संघ भवन आएंगे। जो भी साथी यह जांच कराना चाहते हैं, वे 10.30 बजे तक संघ भवन पर अवश्य पहुंच जायं।