_सरकार ने फिर परमिशन दे दी. बीते शनिवार, यानी 18 अप्रैल के दिन. एक एग्रीमेंट बना, जिसमें मस्ज़िदों को खुले रखने की परमिशन दी गई, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए 20 नियमों की शर्त भी लगाई. इनमें एक ये था कि मस्ज़िद में छह फुट की दूरी का पालन करना होगा. नमाज के लिए खुद की चटाई लानी होगी और घर पर उसे धोना होगा._
*👉डॉक्टर्स नाराज़ हैं
_इधर डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स भी मस्ज़िदों के खुलने के विरोध में हैं. उन्होंने 21 अप्रैल को एक लेटर लिखा. अपील की कि मस्ज़िद में एक वक्त पर पांच से ज्यादा लोग इकट्ठे न हों, इसके लिए ऑर्डर पास किया जाए. अगले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भी अपील की._