पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने की निंदा

 


पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने की निंदा*


मौलाना जमील के इस बयान की ह्यूमन राइट्स कमीशन ऑफ़ पाकिस्तान (HRCP) ने निंदा की है और उनसे माफ़ी मांगने के लिए कहा है।मानवाधिकार आयोग ने एक बयान जारी कर कहा- हम मौलाना तारीक जमील से अपील करते हैं कि वे महिलाओं के खिलाफ की गई इस अभद्र टिप्पणी को जल्द से जल्द वापस ले लें इस तरह की टिप्पणियों को स्वीकार नहीं किया जा सकता और वो भी जब ये नेशनल टेलीविजन पर लाइव प्रसारित की जाएं। इससे समाज में औरतों के खिलाफ अपराध बढ़ सकते हैं। मानवाधिकार आयोग ने कहा कि टीवी चैनल पर ऐसी बेटें प्रसारित होना और इस पर सवाल तक न खड़ा होना काफी दुख की बात है।