कुशीनगर: नेपाल से कुशीनगर जनपद सहित देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस फैलाने की साजिश का खुलासा*
- नेपाल के पारसा जिले के जगन्नाथ पुर गांव के पालिका अध्यक्ष जालिम मुखिया को नेपाल की पुलिस ने किया गिरफ्तार
- भारत,पाकिस्तान, इंडोनेशिया सहित कुछ अन्य देशों के तब्लीगी जमातियों को एक मस्जिद और यतीम खाने में छिपाकर रखने की पुष्टि के बाद नेपाल के परसा जिले की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
- छापेमारी में 3 कोरोना पॉजिटिव तथा 24 संदिग्ध बरामद
- 3 कोरोना संक्रमितों को नारायणी अस्पताल वीरगंज , नेपाल के आइशोलेसन में रखा गया
- हथियार और जाली नोटों की तस्करी में लिप्त रहे जालिम मुखिया का नेपाल के कई बड़े नेताओं से संबंध
- कुशीनगर के सांसद विजय दूबे समेत 47 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल पनकोटा, रामगढवा तथा पश्चिमी चंम्पारण( बेतिया) के डीएम कुंदन कुमार ने भी कोरोना फैलाने की साजिश रचने का जालिम मुखिया पर लगाया था आरोप
नेपाल से कुशीनगर जनपद सहित देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस फैलाने की साजिश का खुलासा