मॉडल शॉप पर आबकारी विभाग का छापा।

लखनऊ।


मॉडल शॉप पर आबकारी विभाग का छापा।


चौक के कोनेश्वर चौराहे पर बने मॉडल शॉप पर आबकारी विभाग की टीम ने मारा छापा।


क्षेत्रीय पुलिस को बिना सूचना दिए ही आबकारी विभाग ने गुपचुप तरीके से मॉडल शॉप पर की रेट।


पूछताछ पर आबकारी विभाग की टीम ने मामले को दबाते हुए कैमरा ठीक करने की कही थी बात।


थाना चौक अंतर्गत कोनेश्वर चौराहे पर मॉडल शॉप पर चल रही छापेमारी।