मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के मूड में नहीं केंद्र, तैयार किया एक्जिट प्लान!

 


नई दिल्ली.भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. के प्रसार को रोकने को लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने को 3 मई तक कर दिया है. सोमवार से कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन (Lockdown) में छूट भी दी जा रही है. इन सबके सरकारी सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार 3 मई के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है. वहीं, लॉकडाउन खत्म होने के बाद का प्लान भी तैयार कर लिया गया है.


मीडिया को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, 3 मई के बाद लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जाएगा और कुछ शर्तों के साथ और रियायतें मिलेंगी. हालांकि, रेड और ऑरेंज जोन वाले इलाकों को फिलहाल ये छूट नहीं मिलेगी. कोरोना के मामले कम होने के साथ-साथ छूट का दायरा बढ़ाया जाएगा.


ये है लॉकडाउन का एक्जिट प्लान:- 


मीडिया को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने लॉकडाउन के बाद ये प्लान तैयार किया है.


>>3 मई के बाद भी ट्रेन, प्लेन से आवागमन फिलहाल मुश्किल है. इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.


>>ग्रीन जोन वाले इलाकों में सिर्फ शहर के भीतर ही आवागमन की मंजूरी मिलेगी.


>>सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लोगों की रोजमर्रा की लाइफस्टाइल का हिस्सा होगा. इसे लंबे वक्त तक अनिवार्य रखा जा सकता है.