जौनपुर। मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र में बीती रात ग्राम नद्दीरामपुर के दूबान टोला में एक विक्षिप्त महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को निकालकर कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार अमरावती पुत्री मोहन गौतम उम्र 35 वर्ष निवासी सुभाषपुर एक विक्षिप्त महिला बताई गई। बीती रात ग्राम नद्दीरामपुर के दूबानटोला स्थित एक कुएं में गिरने से इसकी मौत हो गई। ग्रामीणों को सूचना पर क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन मय फोर्स पहुंचे और ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की मदद से शव को कब्जे में लिया।
मड़ियाहूं में विक्षिप्त महिला की कुएं में गिरने से मौत