कोरोना संकट के इस दौर में सीएम हेल्पलाइन 181 पर अब तक 2 लाख 24 हजार 226 लोगों को समुचित सहायता एवं सहयोग दिया जा चुका है .इनमें से भोजन संबंधी 30088, राशन संबंधी 105420, दवाइयों संबंधी 17077 और अन्य प्रकार के 38248 फोन कॉल पर त्वरित कार्रवाई कर सहायता मुहैया कराई जा चुकी है. सरकार की मानें तो समस्या का जल्द निराकरण करना सरकार की प्राथमिकता है।
मध्य प्रदेश: इस हेल्पलाइन नंबर पर कीजिए फोन, तुरंत मिलेगी सहायता