लखनऊ में युवक ने बनाया ड्रोन,८लीटर केमिकल के साथ कर सकता है सैनिटाइज

 


कोरोना वायरस के इस दौर में निपटने के सभी तौर-तरीकों का इस्तेमाल हो रहा है. डॉक्टर से लेकर वैज्ञानिक तक अपने अपने तरीके से कोरोना से जंग में उतरे हैं. कोई मास्क बना रहा है, कोई नए किट बना कर रहा है तो कोई वेंटिलेटर बना रहा है. लखनऊ के मिलिंद राज ड्रोन मैन के तौर पर जाने जाते हैं, क्योंकि उन्होंने ड्रोन और रोबोट के कई किस्म विकसित किए हैं.


लखनऊ का यही ड्रोन मैन इन दिनों ड्रोन से इलाके को सैनिटाइज करने का एक नया फलसफा लेकर आया है. मिलिंद राज ने ऐसा ड्रोन बनाया है जो बिना इंसानी मदद के इलाकों और रास्तों को सैनिटाइज कर सकता है.


लखनऊ के इस युवक ने ऐसा ड्रोन तैयार किया है जो रास्तों को और रास्ते किनारे खड़ी गाड़ियों को बेहद आसानी से सैनिटाइज कर सकता है. 8 लीटर तक के केमिकल और सैनिटाइजर को ढोने वाला वह ड्रोन तैयार है जो बिना इंसानी मदद के इलाके में सैनिटाइज करने का काम कर सकता है.


चाहे सड़क पर खड़ी गाड़ियां हों या फिर अपार्टमेंट और सोसाइटी की गाड़ियां बिना किसी इंसान की मदद के फोन से गाड़ियों पर केमिकल का छिड़काव या फिर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा सकता है. मिलिंद राज ने बताया कि वह सरकार से अपने इस नए ड्रोन को इस्तेमाल करने की इजाजत मांग रहे हैं.