कोरोना को हराना है:प्रतापगढ़ में मिले छह कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट अब निगेटिव।

 


कोरोना को हराना है:प्रतापगढ़ में मिले छह कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट अब निगेटिव।


जिले के रानीगंज इलाके के नरसिंहगढ़ और जेठवारा इलाके के  सबलगढ़ डेरवा में मिले थे आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव।


देहरादून और महाराष्ट्र के रहने वाले सभी छह कोरोना पॉजिटिव तबलीगी जमात में हुए थे शामिल।


बीते बुधवार को हुई जांच रिपोर्ट में सभी पॉजिटव के रिपोर्ट मिले निगेटिव।


प्रयागराज में कोविड हॉस्पिटल में हैं सभी छह जमाती भर्ती।


स्वास्थ्य में लगातार हो रहा सुधार।


प्रतापगढ़ में अब नही हैं कोरोना पॉजिटिव।


जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस।


डीएम डॉ रूपेश कुमार की अपील--


"घरों में रहें और लॉकडाउन  का करें पालन"।