किसी भी नागरिक को भूख से न जूझना पड़े और बिना खाना खाये कोई सोये नहीं -अधिशासी अधिकारी नगरपालिका जौनपुर

बिना भोजन के नहीं सोयेगा कोई नागरिक:आरके प्रसाद  ईओ नगरपालिका जौनपुर


जौनपुर। नगर पालिका परिषद इस समय सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जहां दिन रात एक कर रहा है वहीं गरीबों के लिए भोजन के हजारों पैकेट भी बनाकर मदद का सराहनीय कार्य कर रहा है। नगर पालिका के  जलकल में दोनों समय सुबह शाम ढाई ढाई हजार से अधिक लोगों का भोजन बनाया जा  रहा है ।


    इसके बाद नगर पालिका के कर्मचारी और सभासद जरूरत मंदों को दोनो समय भोजन के इन पैकेटों   को डोर टू डोर  पहुंचाया जा रहा है । कमुनिटी किचन के प्रभारी टी एन सिंह ने बताया भोजन की व्यवस्था नगर परिषद अधिशासी राजकिशोर प्रसाद के देखरेख में हो रही है नगरपालिका के सारे कर्मचारी कड़ी मेहनत कर लोगों को भोजन की व्यवस्था कराने में दिन रात एक किये  हुए हैं। उन्होने  बताया जैसे जैसे जरूमंद लोगों का फोन आता रहता है उनके दरवाजे तक भोजन का पैकेट पहुंचाया जा रहा है।


   उन्होने बताया कि भोजन वितरण का कार्य निरन्तर चल रहा है और चलता रहेगा। कोई भी भूखा न रहे इसे ध्यान में रखते हुए कुछ सभासद व करोना वारंटीयर्स  के द्वारा भोजन का वितरण कराया जा रहा है तथा जलकल परिसर से भी असहायो को भोजन वितरण किया जा रहा है । प्रतिदिन नगर में लगभग 5000 लोगों को भोजन दिया जा रहा है । अधिकाशासी अधिकारी का निर्देश  किसी भी नागरिक को भूख से न जूझना पड़े और बिना खाना खाये कोई सोये नहीं ।


  उक्त व्यवस्था   में जल कल अभियन्ता उमेश पसाद, लेखाकार  सन्तोष कुमार पाण्डेय, कर निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, प्रकाश निरीक्षक विरेन कुमार, लिपिक अवधेश राय,आशीष कुमार श्रीवास्तव, एएस सिंह, सुधीर गुप्ता ,फजलुल खाँ,अभिषेक श्रीवास्तव, प्रमिला यादव,खुशबू यादव, सफराज हुसैन,मोती लाल आदि कर्मचारी अथक प्रयास कर रहे है।