प्रतापगढ़। इंटरनेट नम्बर से फोन कर मांगा पांच लाख रुपये। फोन करने वाले ने कहा कि वह जौनपुर जेल से बोल रहा है। पैसा न देने पर पीड़ित की गोली मारकर हत्या करने की दी धमकी। इसके साथ ही पीड़ित की बहन व बेटियों के अपहरण की भी दी धमकी। घटना के बाद से पूरे परिवार की सांसें अटकी। मंगलवार की शाम दुकान से लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने मारी थी गोली। अस्पताल से घर वापस आने पर मिली उसे धमकी। पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी सूचना। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।
किराना व्यवसायी को पहले गोली मारी, फिर दूसरे दिन फोन पर मांगी रंगदारी