*कपसेठी में कोरोनावायरस के दो संक्रमित मिले,हड़कंप ।।*
एसपी देहात मार्तंड प्रकाश सिंह पहुंचे अर्जुनपुर गांव
वाराणसी।कपसेठी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अर्जुनपुर में क्रमशः अशोक पटेल व रविंद्र कुमार पटेल कोरोना वायरस के संक्रमित पाए गए है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल भेजते हुए गांव को सील कर दिया है। एसपी देहात मार्तंड प्रकाश सिंह खुद रविवार की देर रात अर्जुनपुर गांव में पहुंचकर थानाध्यक्ष कपसेठी रमेश कुमार को हॉटस्पॉट बनाने का निर्देश देने के साथ संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करके उनकी स्क्रीनिंग व सेंपलिंग कराने का निर्देश दिया है।
वाराणसी में कोरोना वायरस की हैट्रिक
आज तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले
शुक्रवार को 7 मामले सामने आए थे, शनिवार को 8, और आज 3 और नए मामले सामने आए
सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
वाराणसी में अब तक 37 मामले सामने आए है, जिनमें 28 केस एक्टिव है।
जिलाधिकारी ने तीन नए मामले की पुष्टी की है।
तीन लोगों में एक सिगरा थाना के नगर निगम चौकी का सिपाही जबकि 2 अन्य लोग सेवापुरी ब्लॉक के ग्राम अर्जुनपुर के है।
दोनों व्यक्ति कोलकाता में लोडिंग और अनलोडिंग का काम करते थे
कोलकाता में अपने बगल में फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह एक ट्रक में छुप कर वाराणसी पहुंचे थे।
दोनों व्यक्ति जब अपने गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने इन्हे अपने गांव में प्रवेश करने नहीं दिया
उसके बाद जब इनकी जांच कराई गई तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
सेवापुरी के अर्जुनपुर ग्राम सभा को हॉट स्पॉट बनाया जा रहा है
यह वाराणसी के 8वां हॉट स्पॉट होगा।।