जौनपुर आज 25 वें दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती जौनपुर विभाग की तरफ से संचालित सेवा रसोई के माध्यम से गरीबों व असहाय लोगों को वितरित करने हेतु भोजन प्रसाद की तैयारी कराते हुये पूवॆ प्रमुख आशुतोष सिंह जी जमैथा, नवीन सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आज श्रद्धेय जगतनारायण दुबे जी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
आज की सहयोग राशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहे स्व जीत बहादुर सिंह जी वकील की पुण्य स्मृति मे उनके पुत्र श्रीमान विनोद सिंह जी ने मुम्बई से सहयोग किया, साधुवाद के पात्र हैं आप ।