कैन्ट पुलिस लॉक डाउन उलंघ्घन के मामले में पूरी तरह से सख्त है लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कार्यवाही से भी नही चूक रही है

Varanasi.


कचहरी/सुरक्षा चौकी प्रभारी दीनदयाल पांडेय तरुण कश्यप ने सुबह सुबह इलाके में गश्त कर लाऊड हेलर के माध्यम से लोगों को जहां जागरूक किया वही रोक के बावजूद दुकान खोलकर बिक्री कर रहे दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया



इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान व फुटवियर की दुकान खोलकर दुकानदार जहां बिक्री कर रहे है वही सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिग की भी उड़ा रहे थे धज्जियां



मय फोर्स अल-सुबह गश्त पर निकले चौकी प्रभारीद्वय ने मय फोर्स पक्की बाजार की गलियों में भी भ्रमण कर लोगों को जहां जागरूक किया वही दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर लॉक डाउन के उलंघ्घन करने वालों को दिये सख्त संदेश👆👆