जूनियर इंजीनियर ने फांसी लगायी*
इटावा,(उप्र), 15 अप्रैल .विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर ने अपने सरकारी आवास के अन्दर बैडशीट से फाँसी लगा ली ।
पुलिस इस मामले की आत्महत्या या हत्या के पहलू से जांच कर रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वैदपुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रायनगर स्थिति फीडर पर तैनात जेई जय सिंह कुशवाहा:27: मंगलवार को बाथरूम के अन्दर लटका मिला । उसने बैडशीट से फांसी लगायी हुयी थी।
मंगलवार को दोपहर बाद उनके सहकर्मियों ने सूचना दी थी कि कुशवाहा अपने सरकारी आवास में बंद हैं और जवाब नहीं दे रहे हैं । मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया तो वह अंदर फांसी पर लटके मिले ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया ।पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना है ।