जौनपुर
जौनपुर शहर से सटे गांव महरापुर नजदीक कलिचाबाद मे आज ग्राम प्रधान विक्रम बहादुर सिह चौहान तथा बाघ सिह चौहान ने सैकड़ो जरूरतमंद लोगो मे राशन बाटा।
देश और दुनिया मे जहा कोराना वायरस की दहशत तथा लाक डाउन से लोग अपने अपने घरो मे दुबके है वही रोज कमाने खाने वालो पर आर्थिक संकट के बादल भी मंडराने लगे है।
इनके लिए जहा राज्य तथा केन्द्र सरकार भी भर्सक मदद की कोशिश कर रही है वही तमाम समाजसेवी संस्थाये तथा लोग भी इनकी मदद मे सामने आये है।
ऐसा ही पुण्य कार्य आज ग्राम महरापुर के ग्राम प्रधान ने जरूरतमंद लोगो को अपने घर बुलाकर राशन का सामान तथा फल एवं सब्जिया बाटी इस बीच शोसल डिस्टेंसिंग का भी पुरा खयाल रखा गया,उन्होने बताया कि अभयचंद पट्टी,कलिचाबाद,महरापुर तथा आसपास पास के गांव मे भ्रमण कर पहले से ही पात्र लोगो को सूचना दे दी गई थी जिन्हे आज बुलाकर सामान बाट दिया गया और आगे भी इस मुश्किल हालात मे ऐसा कार्य जारी रखा जाएगा।इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद विक्रम बहादुर सिंह,बाघ सिह चौहान,हिम्मत सिह,चन्द्रसेन यादव,महेन्द्र प्रताप चौहान,अरविन्द विश्वकर्मा,ग्राम महरापुर- करजाकंला के दर्जनो लोग मौजुद रहे।
जौनपुर: ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी ने निजी मद से बाटे जरूरतमंद लोगो मे राशन