मिर्जापुर *आज शुक्रवार को सुबह समय 09.30 बजे थाना लालगंज के चौकी संतनगर अंतर्गत देवरी नफरी गांव निवासी भदई पुत्र स्व0 दुर्गा उम्र-85 वर्ष अपने खेत पर चाय बना रहे थे, इस दौरान गेहू के खेत में आग लग गयी व आग फैलने लगी, बुझाने के लिए दौडते समय वहा पड़े पाइप में पैर फस गया और वह गिर पड़े,आग में गिरने के कारण काफी झुलस गये और उनकी मृत्यु हो गयी, ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाया गया, मृतक के पुत्र मिठाई कोल की सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज ,चौकी प्रभारी संतनगर द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गई